इरीटेट हुईं ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा, बोलीं- मेरी फोटो का क्या करोगे? Video

5 Oct 2023

फोटो- योगेन शाह

ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस सबा आजाद बहुत कम स्पॉट होती हैं. हाल ही में जिम के बाहर वो दिखीं. जैसी ही पैपराजी की उनपर नजर पड़ी, कैमरे में सबा को कैद करने लगे.

सबा हुईं इरीटेट

चिढ़कर सबा ने पैपराजी से पूछा कि मेरी फोटो या वीडियो का आप लोग क्या करोगे? जो इस तरह से क्लिक कर रहे हो?

पैपराजी भी बिना पीछे देखे, सबा को फोन और कैमरे में लगातार कैप्चर करता गया. और यहां सबा उनसे सवाल पूछते-पूछते, अपनी गाड़ी के पास तक आ गईं. 

वीडियो में एक मजेदार बात यह दिखी कि सबा जहां से चलकर आ रही थीं, वहां एक बूढ़ी अम्मा अपना सिर पीटती दिखीं. और फिर पैपराजी को हाय बोलती हुईं.

फैन्स की नजर सबा से ज्यादा उस अम्मा के रिएक्शन पर पड़ी है. जिसे देखकर हर किसी के चेहरे पर स्माइल आ रही है.

वहीं, कुछ लोग सबा को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने पूछा- कौन है ये भाई, जिसको इतना कैप्चर कर रहे?

एक और यूजर ने लिखा- मैं बताता हूं आपको ये आपकी फोटो या वीडियो का क्या करेंगे. ये पेज पर डालेंगे और लोगों से ट्रोल करवाएंगे.