एक्टर ऋतिक रोशन और सबा आजाद, सोशल मीडिया पर अक्सर ही अपने प्यार का इजहार एक-दूजे के लिए करते नजर आते हैं.
हाल ही में सबा ने शिमरी साड़ी पहनकर खुद का फोटोशूट कराया था.
हल्के पर्पल कलर की इस साड़ी के पल्ले पर टैसल्स लगे थे जो लुक में चार चांद लगा रहे थे.
इसके साथ सबा ने पेस्टल पर्पल और ब्लू शिमरी ब्लाउज पहना था जो पीछे से लगभग बैकलेस टाइप ही था.
कानों में पर्पल कलर के बड़े से हूप्स, न्यूड मेकअप और लिपस्टिक से लुक कम्प्लीट किया था.
हाथ में डायमंड ब्रेसलेट पहना था. देखा जाए तो सबा का लुक काफी सिंपल और सोबर दिख रहा था.
सबा को ट्रेडिशनल आउटफिट्स कैरी करना बहुत पसंद है. ऋतिक भी उनपर प्यार लुटाते रहते हैं.
इस बार सबा आजाद की फोटोज पर ऋतिक ने रिएक्ट करते हुए रेड हार्ट इमोजी बनाई.
इसके साथ ही एक्टर ने लिखा कि मैं तुम्हें देख पा रहा हूं. बहुत खूबसूरत लग रही हो.
फैन्स को भी सबा का यह देसी अंदाज काफी पसंद आ रहा है.