रैंप वॉक करते हुए अजीब ढंग से नाचने लगीं ऋतिक की गर्लफ्रेंड, यूजर्स बोले- कितनी पी ली...

11 Oct 2023

फोटो- सबा आजाद, इंस्टाग्राम

ऋतिक रोशन अपने से 13 साल छोटी एक्ट्रेस सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. दोनों ने रिलेशनशिप पर ठप्पा तो नहीं लगाया है, पर साथ में जिस तरह से घूमते हैं, उससे पता लगता है. 

सबा को ये क्या हुआ?

सबा को आज कौन नहीं जानता? वेब सीरीज 'Who's your gynac' में यह हाल ही में नजर आईं. एक्टिंग की भी काफी तारीफ हो रही है.

आजकल सबा दिल्ली में हैं. एक फैशन वीक के लिए वो यहां हैं. रैंप वॉक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सबा अजीब ढंग से डांस करती नजर आ रही हैं.

हाथ में माइक, पीच कलर का आउटफिट, स्पोर्ट शूज, हैवी मेकअप और क्रिम्प्ड हेयरस्टाइल में सबा नजर आ रही हैं.

अचानक से वो अजीब ढंग का मुंह बनाते हुए डांस करने लगती हैं. यूजर्स इन्हें इसके लिए ट्रोल कर रहे हैं. 

लोगों का कहना है कि इनमें माइकल जैक्सन की आत्मा आ गई क्या? कुछ लोग इन्हें रानू मंडल से कंपेयर कर रहे हैं.

इसके अलावा एक यूजर ने लिखा- बहन, कितनी पी ली है जो झेल नहीं पा रही. ऐसे कौन डांस करता है?