4 April, 2023 PC: Instagram

गाउन में लपेटी बनारसी साड़ी, ऋतिक की गर्लफ्रेंड का लुक कैसे बना? जानकर होगी हैरानी

लाल जोड़े में सबा 

नीता अंबानी का कल्चरल इवेंट खत्म हो चुका है, लेकिन उसकी चर्चा अब भी जोरों पर है. एक्ट्रेस सबा आजाद भी अपने बॉयफ्रेंड ऋतिक रोशन के साथ NMACC में पहुंची थीं.

Pic Credit: Getty Images

सबा ने इस दौरान सुर्ख लाल रंग की बनारसी साड़ी में जमकर लाइमलाइट लूटी. लेकिन इसे उन्होंने एक मजेदार ट्विस्ट दिया हुआ था.

सबा के इस कस्टम मेड आउटफिट को डिजाइनर अमित अग्रवाल ने डिजाइन किया था. उन्होंने गाउन के साथ साड़ी को अटैच कर एक यूनिक कॉम्बिनेशन बनाया था. 

सबा ने इस ड्रेस के जरिए भारत की परंपरा को जिंदा रखने की कोशिश की. इसमें भारतीय शिल्प कौशल की कारीगरी को प्रेजेंट किया गया था.

डिजाइनर ने बताया कि हमने इस ड्रेस को कंटेंपरेरी टच दिया गया है. ये ड्रेस दो अलग अलग तरह के टेक्सटाइल को साथ लाती है.

साड़ी बनारसी ब्रोकेड फैबरिक से बनाई गई है, जिसपर गोल्ड के धागों से कारीगरी की गई है. सबा की फिगर को ध्यान में रखते हुए गाउन से उसे जोड़ा गया है.

गाउन के टॉप पार्ट यानी बस्टियर के प्लीट्स को एक अलग तरह के मटेरियल से तैयार किया गया है. जो ऊपर से लेकर नीचे तक बॉडी पर फिट रहती हैं और फ्लोइंग लुक देती है.

बाजुओं पर मुड़ी हुई स्लीव्स के जरिए इसे रॉयल टच दिया है. लेकिन साड़ी को गाउन पर इस तरह से ड्रेप किया गया है कि आपको पहली नजर में धोखा होगा कि ये गाउन है ही नहीं. 

अंबानी के इस इवेंट के लिए सबा को अमित अग्रवाल के इस आउटफिट में दिव्याक डीसूजा ने स्टाइल किया. वहीं मेकअप सेलेब्रिटी आर्टिस्ट ताशी ने किया था.