ऋतिक रोशन ने फ्लॉन्ट किए एब्स, 48 की उम्र में ऐसी फिटनेस देख हैरान फैंस
नए साल की शुरुआत में ही ऋतिक रोशन ने अपने फैंस को ऐसा ट्रीट दिया है कि लोग हैरत में ही पड़ गए.
Pic Credit: urf7i/instagramऋतिक ने अपने सुपर टोन्ड एब्स और फिट बॉडी को फ्लॉन्ट कर सभी को घायल कर दिया.
ऋतिक की डैशिंग पर्सनैलिटी का क्रेज वैसे ही फैंस के सिर चढ़कर बोलता है.
लेकिन इस बार तो एक्टर ने हद ही कर दी. यूजर्स उनके ट्रांसफॉर्मेशन को देख आंहे भर रहे हैं.
ऋतिक ने अपने एब्स दिखाते हुए फोटो शेयर की और कैप्शन दिया- 2023, लेट्स गो.
ऋतिक की इन तस्वीरों पर सेलेब्स भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए.
वरुण धवन, कुणाल कपूर, अनायता ऋॉफ जैसे कई सेलेब्रिटी ने उनकी तारीफ की.
वहीं फैंस भी ऋतिक के इस डेडिकेशन को प्रेज करते नहीं थक रहे हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramयूजर्स ने गीक गॉड ऋतिक को फायर बताया और कहा- आप ही सच्चे इंस्पिरेशन हो.