11 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

मेडिटेशन कर 49 के ऋतिक रोशन ने बनाई धांसू बॉडी, यूजर्स बोले- ये है असली फाइटर

ऋतिक ने बनाई बॉडी

ऋतिक रोशन बॉलीवुड के ग्रीक गॉड हैं और उन्हें ये नाम ऐसी ही नहीं मिला है. अपनी जबरदस्त फिजीक के चलते ऋतिक दशकों से यंग फैंस की प्रेरणा बने हुए हैं.

इन दिनों ऋतिक अपनी फिल्म फाइटर की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में अब ऋतिक ने अपनी फिट बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए एक फोटो शेयर की है.

फोटो में एक्टर अपने मसल फ्लॉन्ट कर रहे हैं. ऋतिक ने इस फोटो को शेयर करते हुए बताया कि सही नींद लेना और खाना आपके लिए अच्छा होता है.

ऋतिक ने खुलासा किया कि ये तस्वीर असल में नवंबर 2022 की है. इस समय इस फोटो को प्रेरणा बनाकर वो खुद को फिटनेस गोल से भटकने से रोक रहे हैं.

ऋतिक कहते हैं कि ये बहुत फनी बात है कि समय से सोना और खाना आसान सुनाई देते हैं, लेकिन इतने मुश्किल होते हैं. जबकि जिम और एक्सरसाइज आसान है.

इसके आगे सुपरस्टार बताते हैं कि उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव मेडिटेशन से आया है. ये सुनने में बोरिंग लगता है लेकिन जब आप इसे करते हैं तो इसका जादुई असर आपके ऊपर होता है.

ऋतिक रोशन के इस फोटो को देखकर फैंस के होश उड़ गए हैं. यूजर्स का कहना है ऋतिक ही असली फाइटर हैं और लोगों की प्रेरणा भी हैं.

ट्विटर पर ऋतिक का ये फोटो ट्रेंड भी हो रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'मैं 25 का हूं और ऋतिक मुझसे भी यंग दिखते हैं.' दूसरे ने लिखा, 'यही डोले के फैन सब 2004 से हैं.'

कई फैंस ऋतिक की फिल्म कहो ना प्यार है और फिजा को भी याद कर रहे हैं. कुछ का कहना है कि ऐसी बॉडी बनाने वाली मेडिटेशन उन्हें भी सीखनी है.