30 APR 2024
Credit: Instagram
जाने-माने फिल्म मेकर और बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन अपनी डेडिकेशन से हर किसी को इंस्पायर करते हैं.
74 की उम्र में भी उनकी फिटनेस लाजवाब है. वो हर दिन कड़ी ट्रेनिंग लेते हैं और जिम में पसीना बहाते हैं.
राकेश ने एक वीडियो पोस्ट कर इसकी झलक भी दिखाई. यहां वो शॉर्ट्स और टीशर्ट पहने भारी वेट उठाते दिख रहे हैं.
वीडियो पोस्ट कर राकेश ने लिखा- मैं पोस्ट नहीं करने वाला था. लेकिन मैं कभी अपना वर्कआउट मिस नहीं करता. मेरा डेडिकेशन मजबूत है.
राकेश के इस वीडियो पर सुनील शेट्टी और अनुपम खेर ने भी कमेंट कर ग्रैटीट्यूड शो किया और लिखा- लाजवाब हो सर.
वहीं बेटी सुनैना रोशन ने उन्हें इंस्पिरेशन बताया और लिखा- पापा आप मेरे मेंटर हो. आपसे डेडिकेशन और नियम से रहना सीखा है.
जायद खान ने तारीफ करते हुए लिखा- आप अमेजिंग हो गुड्डू अंकल. साथ ही ऋतिक के ब्रांड की तरफ से कमेंट आया- प्रेरणा देने वाले.
लेकिन यूजर्स तो राकेश का ये फिटनेस देख शॉक हो गए हैं. कमेंट कर लिखा- आप तो बेटे से भी आगे निकले. रॉकस्टार निकले एकदम.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, राकेश रोशन की लास्ट डायरेक्टेड फिल्म क्रिश 3 थी. वे अब तक लगभग 84 फिल्में डायरेक्ट और प्रोड्यूस कर चुके हैं.