22 July 2025
PHOTO: Instagram @rakesh_roshan9
इस हफ्ते बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर राकेश रोशन की हेल्थ को लेकर बड़ी खबर सामने आई. हाल ही में उनके गर्दन की एंजियोप्लास्टी हुई है.
PHOTO: Instagram @rakesh_roshan9
अब ऋतिक रोशन ने पिता की हेल्थ को लेकर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें राकेश रोशन ने बताया कि ये हफ्ता उनके लिए चौंकाने वाला रहा.
PHOTO: Instagram @rakesh_roshan9
राकेश रोशन लिखते हैं- ये हफ्ता मेरे लिए आंखें खोल देने वाला अनुभव रहा. एक रूटीन फुल बॉडी हेल्थ चेकअप के दौरान डॉक्टर ने दिल की सोनोग्राफी की. उन्होंने कहा कि गर्दन की भी सोनोग्राफी करवानी चाहिए.
PHOTO: Instagram @rakesh_roshan9
'इसी दौरान पता चला कि भले ही मुझे कोई लक्षण नहीं थे, लेकिन मेरे ब्रेन तक जाने वाली दोनों कैरोटिड आर्टरीज 75% से ज्यादा ब्लॉक थीं. इसे नजरअंदाज करता, तो ये खतरनाक हो सकता था.'
PHOTO: Instagram @rakesh_roshan9
'मैंने तुरंत खुद को अस्पताल में भर्ती करवाया और प्रिवेंटिव ट्रीटमेंट करवा लिया. अब मैं घर लौट आया हूं. पूरी तरह ठीक हूं और जल्द ही फिर से अपनी वर्कआउट शुरू करना चाहता हूं.'
PHOTO: Instagram @rakesh_roshan9
'मुझे उम्मीद है कि मेरी ये बात औरों को अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए प्रेरित करेगी. खासकर दिल और दिमाग की सेहत का ध्यान रखें.'
PHOTO: Instagram @rakesh_roshan9
'दिल का सीटी स्कैन और कैरोटिड आर्टरी की सोनोग्राफी (जिसे अकसर नजरअंदाज कर दिया जाता है) हर किसी को 45-50 साल की उम्र के बाद जरूर करवानी चाहिए.'
PHOTO: Instagram @rakesh_roshan9