गर्लफ्रेंड सबा के एक्स-बॉयफ्रेंड के फैन हुए ऋतिक रोशन, इस मशहूर एक्टर का है बेटा

18 OCT 2023

Credit: Credit Name

सबा आजाद ने हाल ही में एक फैशन शो में परफॉर्म किया था. रैम्प पर वो खूब मस्ती में नाचती-गाती और झूमती दिखी थीं. इसके लिए एक्ट्रेस काफी ट्रोल भी हुई थीं.

इमाद को डेट कर चुकी हैं सबा

हालांकि ऋतिक ने गर्लफ्रेंड को खूब प्रेज किया था. अब सबा ने फैशन शो की परफॉर्मेंस को लेकर एक नया पोस्ट किया है, जहां एक्टर उनके एक्स-बॉयफ्रेंड के फैन बने दिख रहे हैं. 

सबा ने इवेंट से रिलेटेड एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनके साथ इमाद शाह, जो कि उनके एक्स-बॉयफ्रेंड और बैंड के साथी हैं, दिख रहे हैं. 

इमाद का लुक बेहद फंकी और रेट्रो था. प्लाजो पैंट्स, लूज शर्ट और घने घुंघराले बाल, साथ ही हल्की दाढ़ी में इमाद बेहद हैंडसम लग रहे थे. 

ये देख ऋतिक भी खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए और कमेंट कर फायर इमोजी दी और लिखा- मुझे तुम्हारा लुक बेहद प्यारा लगा मैडबॉय. 

दरअसल, इमाद और सबा साथ में एक बैंड ऑपरेट करते हैं, जिसका नाम मैडबॉय मिंक है. सबा सिंगर हैं तो वहीं इमाद गिटारिस्ट हैं. 

इमाद सीनियर एक्टर नसीरुद्दीन शाह के बड़े बेटे हैं. वो फिल्में भी कर चुके हैं, हालांकि बतौर एक्टर उनका करियर कुछ खास नहीं चल पाया था. 

सबा और इमाद थियेटर के दिनों से दोस्त हैं. ऋतिक के सबा की लाइफ में आने से पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो चुका था. 

बात करें सबा के वर्कफ्रंट की तो, बैंड के अलावा वो हाल ही में Who's Your Gynac में नजर आई थीं. ये मिनी टीवी पर रिलीज हुई थी.