sussane

ऋतिक रोशन से तलाक, लेकिन ससुर से टज में सुजैन, किया बर्थडे पोस्ट

AT SVG latest 1

फोटोज- इंस्टाग्राम

6 सितंबर 2023

image

आज ऋतिक रोशन के पापा और फेमस डायरेक्टर राकेश रोशन का जन्मदिन है. वो 74 साल के हो गए हैं. 

सुजैन ने किया बर्थडे विश

image

इस मौके पर उन्हें उनकी बहू रह चुकी सुजैन खान ने भी स्पेशल पोस्ट कर बर्थ डे विश किया.

sussane

सुजैन के साथ इस फोटो में राकेश रोशन के साथ दोनों बच्चे रेहान-ऋदान भी थे. ये तस्वीर हर किसी को बेहद पसंद आ रही है. 

image

इस फोटो को पोस्ट कर सुजैन ने लिखा- हैप्पी बर्थडे डियर पापा, दुआ है कि आपका आने वाला साल बहुत अच्छा हो. 

image

ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक हुए 10 साल हो चुके हैं. लेकिन आज भी दोनों के रिश्ते काफी अच्छे हैं. 

image

दोनों के परिवार भी आपस में मिलते जुलते रहते हैं. एक साथ कई छुट्टियां और त्योहार मनाते दिखते हैं.

image

अगर निजी जीवन की बात करें तो, ऋतिक-सुजैन दोनों ही मूव ऑन कर चुके हैं.

image

ऋतिक सबा आजाद को डेट कर रहे हैं तो वहीं सुजैन अली गोनी के साथ रिलेशनशिप में हैं.