ऋतिक रोशन से तलाक, लेकिन ससुर से टज में सुजैन, किया बर्थडे पोस्ट

फोटोज- इंस्टाग्राम

6 सितंबर 2023

आज ऋतिक रोशन के पापा और फेमस डायरेक्टर राकेश रोशन का जन्मदिन है. वो 74 साल के हो गए हैं. 

सुजैन ने किया बर्थडे विश

इस मौके पर उन्हें उनकी बहू रह चुकी सुजैन खान ने भी स्पेशल पोस्ट कर बर्थ डे विश किया.

सुजैन के साथ इस फोटो में राकेश रोशन के साथ दोनों बच्चे रेहान-ऋदान भी थे. ये तस्वीर हर किसी को बेहद पसंद आ रही है. 

इस फोटो को पोस्ट कर सुजैन ने लिखा- हैप्पी बर्थडे डियर पापा, दुआ है कि आपका आने वाला साल बहुत अच्छा हो. 

ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक हुए 10 साल हो चुके हैं. लेकिन आज भी दोनों के रिश्ते काफी अच्छे हैं. 

दोनों के परिवार भी आपस में मिलते जुलते रहते हैं. एक साथ कई छुट्टियां और त्योहार मनाते दिखते हैं.

अगर निजी जीवन की बात करें तो, ऋतिक-सुजैन दोनों ही मूव ऑन कर चुके हैं.

ऋतिक सबा आजाद को डेट कर रहे हैं तो वहीं सुजैन अली गोनी के साथ रिलेशनशिप में हैं.