इंटीरियर डिजाइनर, ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान एक्टर अरसलान गोनी को डेट कर रही हैं. कई सालों से दोनों साथ हैं. दोनों ने अपना रिश्ता भी कन्फर्म कर दिया है.
हाल ही में दोनों को साथ में पार्टी करते देखा गया. पर सुजैन कुछ कारणों की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर अरसलान और सुजैन की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिनमें ऋतिक की एक्स वाइफ मुंह छिपाते नजर आ रही हैं.
अरसलान, सुजैन का हाथ थाने साथ खड़े हैं. किसी से फोन पर बात कर रहे हैं. इधर, सुजैन पैपराजी को देखकर फेस छिपा रही हैं.
ब्लैक लिटिल ड्रेस, न्यूड मेकअप, खुले बालों में सुजैन काफी खूबसूरत दिख रही हैं. पर आंखों से लगता है कि उन्होंने काफी ड्रिंक की हुई है. ऐसा हमारा नहीं, बल्कि यूजर्स का कहना है.
सुजैन ट्रोल हो रही हैं. यूजर्स लिख रहे हैं कि देर रात पार्टी करने के बाद ऐसे ही हालत होती है. इन्होंने पी रखी है.
एक और यूजर ने लिखा- आखिर ये इस तरह फेस क्यों छिपा रही हैं? लगता है ड्रिंक की हुई है. हालांकि, सुजैन या अरसलान की ओर से इसपर अबतक कोई बयान सामने नहीं आया है.