14 Feb 2024
Credit: Instagram
14 फरवरी को दुनिया भर के लव बर्ड्स वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. हर कपल खास अंदाज में पार्टनर पर प्यार लुटाता दिख रहा है.
प्यार के इस खास दिन पर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ ने भी बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी संग रोमांटिक पलों का वीडियो शेयर किया है.
सुजैन ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो कभी बॉयफ्रेंड के साथ बाइक राइड का मजा लेती दिख रही हैं. कभी प्लेन के अंदर चिल करती दिख रही हैं.
वहीं अर्सलान और सुजैन को पार्टीज-इवेंट में भी खूब मस्ती करते हुए देखा जा सकता है.
सुजैन के इस वीडियो से ये भी जाहिर हो रहा है कि अर्सलान उनके साथ पार्टी में हों या फिर प्लेन में हर जगह खुश रहते हैं.
कपल एक-दूसरे की कंपनी खूब एंजॉय करता है. बॉयफ्रेंड पर प्यार लुटाते हुए सुजैन लिखती हैं- हर दिन वैलेंटाइन डे है.
'क्योंकि तुम हर रोज मुझे मैजिकल महसूस कराते हो. तुमने मुझे जो भी दिया, उन सभी चीजों के लिए शुक्रिया.' अर्सलान और सुजैन का ये रोमांटिक वीडियो देखकर तो बस यहीं कहेंगे कि Awww... सो क्यूट.