ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ वेकेशन पर हैं.
सुजैन और अर्सलान मैक्सिको में हॉलिडे एंजॉय कर रहे हैं. दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
सुजैन ने इंस्टाग्राम पर एक फनी वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अर्सलान के साथ प्यार के पल बिताते हुए नजर आ रही हैं.
इस वीडियो के साथ सुजैन ने एक कैप्शन भी लिखा, "एक शेरनी जिसके दिल में सब के लिए काइंडनेस है, उसे तो ये मिलना ही था. इस साल का सबसे अच्छा समर सीजन. मैं इसी के लिए बनी थी."
सुजैन और अर्सलान इस वीडियो में एक-दूसरे के साथ डांस कर रहे हैं, दोस्तों के साथ मिल रहे हैं, अच्छा खाना खा रहे हैं और अपनों के साथ वक्त बिताते हुए दिखाई दे रहे हैं.
फैंस को सुजैन का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. एक ने लिखा, "मैं खुश हूं सुजैन आपने अर्सलान को चुना." दूसरे ने लिखा, "मुझे आप दोनों को साथ देखकर बहुत खुशी हो रही है. अर्सलान अच्छे इंसान हैं पता है क्यों आपका फेस बताता है."
सुजैन ने कुछ हफ्तों पहले भी अर्सलान के साथ एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो मैक्सिको में साथ में टाइम बिता रहे थे. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, "अपने फेवरेट इंसान के साथ प्यारे पल जी रही हूं."
ये पहली बार नहीं है, जब सुजैन ने अर्सलान के लिए अपना प्यार जाहिर किया हो. इसके पहले भी वो कई बार उनके साथ रोमांटिक अंदाज में दिखाई दी हैं. दोनों एक-दूसरे के साथ पिछले कुछ समय से रिलेशनशिप में हैं.
सुजैन का उनके पति ऋतिक रोशन से साल 2014 में तलाक हो चुका है, जिससे उनके दो बेटे ऋहान और ऋदान हैं.