ऋतिक ने गर्लफ्रेंड सबा संग किया गणपति विसर्जन, फैंस बोले- अब शादी कर लो

23 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

ऋतिक रोशन की फैमिली का कोई भी फंक्शन उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के बिना अधूरा लगता है. फिर चाहें किसी की बर्थडे पार्टी हो या पूजापाठ.

ऋतिक ने गर्लफ्रेंड संग किया गणपति विसर्जन 

अब सबा को रोशन परिवार में गणेश विसर्जन करते हुए देखा गया. ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर इसकी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. 

फोटोज में ऋतिक फैमिली के साथ गणपति जी को प्यार से विदाई देते हुए दिखाई दे रहे हैं.

रोशन परिवार की तस्वीर में सबा आजाद भी हंसते-मुस्कुराते गणेश विसर्जन में शामिल होती दिखीं.

गणपति विसर्जन की फोटो शेयर करते हुए ऋतिक ने लिखा- गणपति बप्पा मोरया. ये हमारे घर और दिलों को खुशी और मोदक से भरने का मौसम है.

ऋतिक और सबा को साथ में गणपति पूजा करते हुए देख कर इनके फैंस का मन खुश हो गया.

एक फैन ने लिखा- आप दोनों साथ में बहुत प्यारे लग रहे हैं. दूसरे फैन ने लिखा कि अब आप दोनों को शादी कर लेनी चाहिए.

 कई फैंस कह रहे हैं कि अब तो हमें सबा और ऋतिक को साथ देखने की आदत हो गई है. बहुत सारे लोगों ने कमेंट हार्ट इमोजी बनाकर कपल पर प्यार लुटाया.