इंटीरियर डिजाइनर और ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान 26 अक्टूबर को अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.
बर्थडे पर सुजैन के बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी ने इंस्टाग्राम पर उनके लिए एक खास मैसेज शेयर किया है. अर्सलान ने सुजैन के साथ अपनी सबसे अच्छी यादों का वीडियो शेयर करते हुए लिए- हैप्पी बर्थडे लव.
'सबसे पहले मैं तुमसे माफी मांगना चाहता हूं, क्योंकि आज मैं तुम्हारे साथ नहीं हूं. पर मुझे हमारी ये जर्नी देखकर मजा आ रहा है. कभी-कभी हमने कुछ खोया, लेकिन कई खूबसूरतें यादें भी बनाईं.'
'मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं और चाहता हूं कि तुम्हे दुनिया की सारी खुशियां मिलें. वादा करता हूं कि हम जब भी मिलेंगे सेलिब्रेट करेंगे.'
'सुजैन के लिए अर्सलान का रोमांटिक वीडियो और कैप्शन देखने के बाद ऋतिक पोस्ट पर खुद को कमेंट किए बिना नहीं रोक पाए. उन्होंने एक्स वाइफ को विश करते हुए लिखा- स्वीट. हैप्पी बर्थडे.'
'वहीं सुजैन ने बॉयफ्रेंड की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा- मॉय लव, मॉय जानू, तुम मेरे लिए सबकुछ हो. मैं दुनिया की सबसे खुशनसीब महिला हूं, जो मुझे तुम मिले.'
बता दें कि साल 2000 में ऋतिक रोशन-सुजैन खान शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के 14 साल बाद दोनों ने तलाक लेकर अपनी राहें अलग कर रही हैं. तलाक के बाद सुजैन, अर्सलान को डेट कर रही हैं. वहीं ऋतिक, सबा आजाद संग रिलेशन में हैं.