ऋतिक रोशन और सबा आजाद बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल और लविंग कपल हैं. ऋतिक अपनी लेडी लव पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.
हाल ही में ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा 'फैशन वीक' में रैंप पर फुल जोश में गाना गाते हुए डांस करती दिखी थीं.
सबा के वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया था. गर्लफ्रेंड के हेटर्स को अब ऋतिक ने जवाब दिया है.
ट्रोलिंग के बीच ऋतिक ने गर्लफ्रेंड सबा का डांसिंग वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है.
वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'उसने सरेंडर कर दिया, इसलिए चमक रही है.'
वायरल वीडियो में सबा गोल्डन कलर की क्रॉप टॉप और मैचिंग ट्राउजर में दिखी थीं.
ऋतिक को रैंप पर अपनी ही धुन में मगन होकर झूमता देख लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था. ऋतिक ने अब उसी ट्रोलिंग का जवाब दिया है.
ऋतिक की बात करें तो पत्नी सुजैन खान संग तलाक के बाद एक्टर की लाइफ में सबा प्यार की बहार लेकर आई हैं.
सबा, ऋतिक से 12 साल छोटी हैं, लेकिन उम्र का फासला होने के बावजूद दोनों के बीच प्यार बेशुमार है.