ऋतिक और सबा फैंस की फेवरेट जोड़ी है. इनके बारे में जानने के लिए हर कोई एक्साइटेड रहता है.
इसी बीच सबा ने एक पोस्ट किया है, जहां उन्होंने बताया कि कैसे ऋतिक ने उन्हें इरिटेट किया, जिसके वो शिकायत तक नहीं कर सकती हैं.
दरअसल, सबा को बेकन (सुअर का मांस) खाना बेहद पसंद है. उन्हें लगातार अपना खाना खाते देख ऋतिक ने मौके का फायदा उठा लिया.
ऋतिक ने सबा की कई तस्वीरें खींच दी. इन्हें एक्ट्रेस ने पोस्ट किया और अपने बॉयफ्रेंड पर प्यार जताया है.
सबा ने लिखा- दूसरे शब्दों में - यदि आप मुझे नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो बेकन के पास देखें. फोटोज ऋतिक ने क्लिक की हैं.
जिनके पास मुझे काटने के बीच में ही पकड़ने की विशेष प्रतिभा है. हालांकि, मैं शिकायत नहीं कर सकती, खाने वाली महिलाओं की कभी भी पूरी तस्वीरें नहीं हो सकतीं.
सबा के इस पोस्ट पर फैंस खूब रिएक्ट कर रहे हैं. बोल रहे हैं कि आप बेहद क्यूट लगते हैं साथ में.
दोनों की इस बॉन्डिंग को सभी बेहद पसंद करते हैं. कई विश कर रहे हैं कि काश कैमरा के पीछे छुपे ऋतिक दिख जाते.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म 'फाइटर' में दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे. इसे 'वॉर' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बनाया है.