ऋतिक रोशन 10 जनवरी 2022 को अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं.
वह बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार्स में शुमार किए जाते हैं.
Pic credit: hrithikroshanहालांकि, एक वक्त ऐसा भी था, जब लगा था कि ऋतिक बॉलीवुड में अपना करियर नहीं बना पाएंगे.
Pic credit: hrithikroshanऋतिक रोशन एक्टिंग स्किल्स के अलावा अपने बेहतरीन डांस के लिए भी पूरी दुनिया में मशहूर हैं.
Pic credit: hrithikroshan21 साल की उम्र में वह घुटनों के गठिया और स्कोलियोसिस (रीढ़ की असामान्य पार्श्व वक्रता) जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो गए थे.
Pic credit: hrithikroshanडॉक्टर ने ऋतिक से कह दिया था कि वह अपने जीवन में कभी भी डांस नहीं कर पाएंगे.
Pic credit: hrithikroshanऋतिक में डांस का जुनून कुछ ऐसा था कि उन्होंने भी कभी हार नहीं मानी और डॉक्टर को गलत साबित कर दिया.
Pic credit: hrithikroshanऋतिक ने एक बार खुलासा किया था कि जब वह छोटे थे तब बिना हकलाए बोलना उनके लिए मुश्किल था.
Pic credit: hrithikroshanउनकी इस परेशानी के कारण उनके साथ के बच्चे उन्हें काफी चिढ़ाते थे.
Pic credit: hrithikroshanबच्चे उन्हें इतना परेशान करते थे कि वह अपने ओरल टेस्ट के दौरान स्कूल से बंक कर जाते थे.
Pic credit: hrithikroshanहालांकि लगातार प्रैक्टिस करते-करते ऋतिक ने इस पर काबू पा लिया.
Pic credit: hrithikroshan