फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
10 जनवरी 2023
49 साल के ऋतिक की जबरदस्त फिटनेस-मस्कुलर बॉडी का ये है सीक्रेट
ऋतिक रोशन बॉलीवुड के हैंडसम हंक हैं. उनकी फिटनेस और गुड लुक्स पर लाखों मरते हैं.
फैंस ऋतिक रोशन जैसी बॉडी और फिटनेस पाना चाहते हैं. ऐसे में हम बता रहे हैं उनका फिटनेस सीक्रेट.
शेप में रहने के लिए ऋतिक वेट ट्रेनिंग और कार्डियो को अहमियत देते हैं.
जिम में वर्कआउट करने के साथ-साथ ऋतिक मां के साथ योग भी करते हैं.
ऋतिक रोशन को खाने से बेहद प्यार है. लेकिन वो अपने प्यार और हेल्थ में सही बैलेंस बनाना भी जानते हैं.
खाने में ऋतिक सलाद, अंडे, मछली, आलू, चावल, ओट्स और शकरकंद लेना पसंद करते हैं.
हाई प्रोटीन, फाइबर से भरे कार्बोहाइड्रेट वाले खाने का योगदान ऋतिक की फिटनेस में है.
सबसे बड़ी बात ऋतिक मुश्किलों के बाद भी वर्कआउट करने और अपने शरीर पर ध्यान देने में पीछे नहीं रहते हैं.
Heading 2
तो इंतजार किस बात का है. आप भी ऋतिक रोशन से प्रेरणा लीजिए और बॉडी बनाइए.
Heading 2
ये भी देखें
आलिया भट्ट का कान्स डेब्यू, गाउन के साथ कैरी किया No जूलरी लुक, जीता फैन्स का दिल
'ये है मोहब्बतें' फेम रूही ने की 12वीं पास, स्कोर किए 91% मार्क्स, बोलीं- एक्टिंग करियर में ब्रेक...
'आंखें फटी रह गईं', जब कान्स में ऐश्वर्या को देख बोले थे अभिषेक, देखकर फैंस हुए इम्प्रेस
मुश्किलों से मां बनीं सबा, खुशी में नहीं शामिल हुए भाई-भाभी, सामने आई वजह