11 मार्च 2023 फोटो सोर्स: योगेन शाह

इवेंट में रोमांटिक हुए ऋतिक-सबा, ट्रोल्स बोले- कैसी बेकार जोड़ी है

ऋतिक रोशन हुए ट्रोल

ऋतिक रोशन और सबा आजाद बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ियों में से एक हैं. दोनों अक्सर ही चर्चा में रहते हैं. फैंस से हमेशा प्यार पाने वाले इस कपल को अब ट्रोल किया जा रहा है.

ऋतिक रोशन शुक्रवार की शाम गर्लफ्रेंड सबा आजाद के शो रॉकेट बॉयज 2 की स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे.

ब्लैक पैंट सूट पहने और लाल चश्मा लगाए ऋतिक रोशन का लुक देखने लायक था. वो गर्लफ्रेंड को फुल सपोर्ट करते दिखे.

यहां कपल ने साथ में पैपराजी के लिए पोज किया. दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद की गई. हालांकि वो ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गए.

एक तरफ ऋतिक और सबा एक दूसरे की आंखों में खोए थे तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर उनकी जोड़ी को बेकार बताया जा रहा था.

ट्रोल्स का कहना है कि सबा और ऋतिक साथ में अच्छे नहीं लगते. कई ने कहा कि ऋतिक का स्टेटस गिर गया है. तो कुछ ने सुजैन खान संग उनकी जोड़ी को याद किया.

एक ट्रोल ने कमेंट किया, 'क्या मजबूरी थी ऋतिक की?' दूसरे ने लिखा, 'सबा , ऋतिक के काबिल नहीं.' एक और ने लिखा, 'इतना हैंडसम होने का क्या फायदा जब गर्लफ्रेंड ऐसी हो.'

आउट्फिट की बात करें तो सबा आजाद बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने डीप नेकलाइन वाला व्हाइट बैकलेस गाउन पहना था. कर्ली बालों और बोल्ड मेकअप के साथ उनका अंदाज देखने लायक था.

वैसे ट्रोल्स कुछ भी कहें फैंस के लिए ऋतिक रोशन और सबा आजाद की ही जोड़ी बेस्ट है. दोनों साथ में प्यारे लगते हैं.