ऋतिक रोशन और सबा आजाद की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. कपल को अक्सर साथ में लंच और डिनर डेट पर साथ देखा जाता है. शुक्रवार शाम भी ये जोड़ी साथ घूमने निकली थी.
ऋतिक को यहां व्हाइट टी-शर्ट और खाकी पैंट्स पहने थे. वहीं सबा ने स्नीकर्स के साथ ब्लू ड्रेस पहनी हुई थी. अपने केयरफ्री लुक्स में दोनों काफी अच्छे लग रहे थे.
ऋतिक और सबा के साथ यहां एक्टर के बेटे रेहान और रिदान भी पहुंचे थे. मुंबई के हक्कासन रेस्टोरेंट में साथ मिलकर डिनर किया. एक्टर के बेटों को भी कैजुअल लुक्स में देखा गया.
ऋतिक रोशन को देखकर फैंस उनकी फिटनेस पर फिदा हो रहे हैं. उनका कहना है कि एक्टर का साइज एकदम कम हो गया है और वो पहले से भी ज्यादा हैंडसम लग रहे हैं.
सोशल मीडिया पर ऋतिक और उनके परिवार की फोटोज और वीडियो छाई हुई हैं. कुछ यूजर्स कपल की तारीफ कर रहे हैं तो ट्रोल्स भी दोनों के पीछे पड़ गए हैं.
एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए कमेंट किया, 'इनके बच्चे नई मां के साथ एडजस्ट कर लेते हैं. कई ट्रोल्स ऋतिक और सबा की उम्र के फासले का मजाक बना रहे हैं. कुछ ने एक्ट्रेस को ऋतिक की बेटी बता दिया है.
कई यूजर्स ऋतिक रोशन के दोनों बेटों को देखकर हैरान हैं. यूजर्स का कहना है कि रेहान और रिदान बहुत जल्दी बड़े हो गए हैं. कई दोनों की क्यूटनेस पर फिदा हो रहे हैं.
सबा आजाद और ऋतिक रोशन पिछले कई महीनों से साथ हैं. एक्टर की शादी सुजैन खान से हुई थी. 2014 में दोनों का तलाक हो गया था. उनके दो बेटे हैं.