5 April, 2023 Photos: Yogen Shah

गर्लफ्रेंड संग ऋतिक की डिनर डेट, पैपराजी को देख हुए नाराज, टेंशन में दिखीं सबा!

साथ दिखे सबा-ऋतिक

बॉलीवुड के क्यूट कपल ऋतिक रोशन और सबा आजाद जब भी साथ दिखते हैं, फैंस उनकी केमिस्ट्री के दीवाने हो जाते हैं.

बीती रात कपल डिनर डेट के लिए निकला था. रेस्टोरेंट से बाहर निकलते वक्त कपल को पैपराजी ने घेर लिया.

यहां ऋतिक की गर्लफ्रेंड उनका हाथ थामे दिखीं. ऑल ब्लैक लुक में कपल स्टनिंग लगा.

लेकिन एक बात सबने नोटिस की, ऋतिक और उनकी गर्लफ्रेंड पैपराजी को देख ज्यादा खुश नहीं दिखे. 

ऋतिक थोड़ा गुस्से में नजर आए. गर्लफ्रेंड का हाथ थामे वे चुपचाप गाड़ी में बैठे. सबा भी अपसेट सी लगीं.

पैपराजी के सामने पूरा वक्त सबा अपनी नजरें झुकाए हुए थीं. ऐसा लगा जैसे उनका मूड ठीक नहीं था. कपल ने पैपराजी को पोज भी नहीं दिए. 

Video- Instant Bollywood

गाड़ी में बैठने से पहले ऋतिक फैंस को देख थोड़ा स्माइल करते हुए जरूर दिखे. वहीं यूजर्स को सबा थोड़ा अनकंफर्टेबल लगीं.

सबा को देख यूजर ने लिखा- ये हमेशा डरी हुई क्यों लगती है. कईयों ने कपल की जोड़ी पर कमेंट करते हुए उन्हें एजशेम किया है.

शख्स ने लिखा- साथ में बच्ची घुमा रहा है. किसी ने लिखा- इनकी साथ में कोई केमिस्ट्री नहीं दिखती. दोनों के बीच उम्र के फासले पर लोगों ने कमेंट किए.

खैर, कहने वाले तो कुछ ना कुछ कहते ही रहेंगे. आपको कैसी लगती है ऋतिक-सबा की जोड़ी.