12 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग रोमांटिक वेकेशन पर ऋतिक, सबा को बांहों में लेकर लुटाया प्यार

10 APR 2025

Credit: Instagram

ऋतिक रोशन और सबा आजाद हमेशा से अपनी लवेबल केमिस्ट्री से फैंस का दिल जीतते आए हैं. कपल इन दिनों वेकेशन पर है.

वेकेशन पर सबा-ऋतिक

सबा ने इंस्टा पर एक्टर संग अपनी कूल तस्वीरें शेयर की हैं. वो किस जगह हॉलिडे एंजॉय कर रहे हैं, इसकी जानकारी नहीं है.

लेकिन उनकी तस्वीरों को देखकर लगता है वो किसी ठंडी जगह पर हैं. कपल ने विंटर आउटफिट पहने हैं. दोनों स्वैटर, टोपी, मफलर पहने में नजर आए.

सबा ने बॉयफ्रेंड संग मिरर सेल्फी शेयर की है. दोनों कैमरा को देख स्माइल कर रहे हैं. गर्लफ्रेंड को बांहों में लेकर ऋतिक मुस्कुराते हुए नजर आए.

दोनों की खूबसूरत फोटो पर फैंस ने प्यार लुटाया है. सबा ने तस्वीर शेयर कर बताया कि इसमें कुछ भी देखने वाली बात नहीं है, बस इतना है कि दो लोग फ्रीज हो रखे हैं.

दूसरी एक फोटो में सबा ने बॉयफ्रेंड ऋतिक की तस्वीर शेयर कर उन्हें बेस्ट फूल बताया है. कपल की लविंग केमिस्ट्री को लोगों का प्यार मिल रहा है.

कपल ने 2022 में अपने रिलेशन को ऑफिशियल किया था. बीच में उनका रिश्ता टूटने की खबरें आई थीं. लेकिन ये न्यूज गलत साबित हुई. दोनों की उम्र में 12 साल का अंतर है.