70 साल की महिला ने ऋतिक को किया प्रपोज, एक्टर का जवाब जीत लेगा दिल

24 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

ऋतिक रोशन, बॉलीवुड के मोस्ट लव्ड एक्टर्स में शुमार हैं. स्पेशली फीमेल फैन फॉलोइंग इनकी काफी तगड़ी है. 

ऋतिक को मिला शादी का प्रपोजल

यंग तो छोड़िए, बूढ़ी महिलाएं भी इनपर दिल हारती नजर आती हैं. इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो इस बात का सबूत है. 

हाल ही में ऋतिक एक पब्लिक इवेंट का हिस्सा बने. जब वह स्टेज पर थे तो एक 70 साल की महिला ने उनसे पूछा कि क्या आप सिंगल हैं?

"मैं आपके पैदा होने से कई सालों पहले पैदा हो गई थी. अगर आप मेरी उम्र के होते तो मैं आपसे ही शादी करती."

इसपर ऋतिक ने रिप्लाई करते हुए कहा, "प्रॉब्लम तो है. उम्र से क्या फर्क पड़ता है. मैं भी बढ़ती उम्र में सिंगल हुआ था. पर अब नहीं हूं."

हालांकि, ऋतिक और 70 साल की महिला के बीच यह बातचीत हंसी-मजाक में हो रही थी. 

फैन्स की नजर जब ऋतिक के रिप्लाई पर पड़ी तो वह उनपर प्यार बरसाने लगे. एक फैन ने लिखा- ऋतिक आप क्यूट हो.

एक और फैन ने लिखा- ये लेडी कितनी स्वीट है. इनका तो ऋतिक से बात करने और उनके साथ स्टेज शेयर करने का सपना पूरा हो गया.

एक्टर की पर्सनल लाइफ के बारे में करें तो वह, सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. शादी करने का अभी दोनों का कोई इरादा नहीं है.