कभी सपने में सोचा था आमिर खान, ऋतिक रोशन और अल्लू अर्जुन को एक फ्रेम में देख पाएंगे? नहीं ना, तो अब समझिए ये सपना पूरा हो चुका है.
एक फ्रेम में तीन सितारे
तीनों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तीनों सुपरस्टार्स को यूं साथ देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
तीनों सेलेब्स को प्रोड्यूसर मधु मंटेना के रिसेप्शन में साथ देखा गया. यहां पहुंचे तो कई सितारे थे लेकिन इन तीनों एक्टर्स ने लाइमलाइट लूट ली.
व्हाइट ट्रैडिशनल आउटफिट में आमिर खान डैशिंग लगे. सूटेड लुक में ऋतिक रोशन और अल्लू अर्जुन दिखे.
तस्वीरों में ऋतिक और अल्लू अर्जुन एक दूसरे से मिल रहे हैं. पहले हैलो कहते हैं, फिर गले मिलते हैं.
दोनों स्टार्स के चेहरे की खुशी देखते ही बनती है. आमिर खान बगल में खड़े हेकर ऋतिक और अल्लू की एपिक मुलाकात को देख रहे हैं.
तीनों स्टार्स की ये फोटो देखने के बाद लोगों की डिमांड है कि उन्हें साथ लेकर फिल्म बननी चाहिए. देखते हैं मेकर्स इस पर क्या सोचते हैं.
फैंस जहां ये फोटोज देख गदगद हैं, वहीं कुछ लोग मजे लेते हुए भी दिखे. ज्यादातर लोगों ने आमिर खान का मजाक उड़ाया.
पुष्पा लाल धूम मचाले, कभी पुष्पा कभी गजनी, लाल सिंह पुष्पा.. जैसे कमेंट्स लिख लोग आमिर की फ्लॉप फिल्मों पर तंज कसते दिखे.
तीनों को साथ देखकर किसी ने इसे महाभारत तो किसी ने वॉर 2 की कास्टिंग बताया. आपको कैसी लगी ये फोटो?