5 AUG 2025
Photo: Instagram @pinkieroshan/hrithikroshan
फिल्म वॉर 2 का गाना 'आवन जावन' सिने लवर्स की जुबान पर चढ़ा हुआ है. गाने में ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की केमिस्ट्री दमदार दिखी है.
Photo: Instagram @hrithikroshan
सॉन्ग का हुक स्टेप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यूजर्स इस पर रील्स क्रिएट कर रहे हैं. अब ऋतिक रोशन की मां पिंकी ने गाने पर डांस किया है.
Photo: Instagram @pinkieroshan
71 साल की पिंकी रोशन ने इंस्टा पर वीडियो शेयर किया है. इसमें वो अपने बेटे की फिल्म के गाने पर परफॉर्म कर रही हैं.
Photo: Instagram @pinkieroshan
फैंस पिंकी की फिटनेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इस उम्र में भी उनकी हाई एनर्जी ने लोगों को इंप्रेस कर दिया है.
Photo: Instagram @pinkieroshan
पिंकी गाने के हुक स्टेप को रीक्रिएट करती दिखी हैं. डांस करने के बाद पिंकी ने कोरियोग्राफर बोस्को मार्टिस की तारीफ में मैसेज लिखा है.
Photo: Instagram @pinkieroshan
ऋतिक ने मां की तारीफ करते हुए लिखा- जब आपकी मां पूरे दिन गाने का हुक सीखने में लगा दे और वो खूबसूरत दिख रही हो, तब समझो कि वो गाना सच में चार्टबस्टर है. मामा, आप कमाल हो, मैं आपसे प्यार करता हूं.
Photo: Instagram @hrithikroshan
ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन ने भी कमेंट किया है. उन्होंने कमेंट बॉक्स में लिखा- सो सो क्यूट. प्रियंका ने पिंकी रोशन को बेस्ट बताया.
Photo: Instagram @hrithikroshan
फिल्म वॉर 2 में ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर नजर आएंगे. ये फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी.
Photo: Instagram @hrithikroshan