Source: Instagram 15 Feb 2023

कभी हग, कभी Kiss, बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक हुई ऋतिक रोशन की Ex वाइफ, Video

सुजैन ने बॉयफ्रेंड पर लुटाया प्यार

सुजैन खान अपनी लाइफ का हैप्पी फेज जी रही हैं. बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी संग वे बेहद खुश हैं.

सुजैन और अर्सलान की आपस में ट्यूनिंग इंस्टा पर शेयर किए गए वीडियो में आपको दिख जाएगी. 

सुजैन खान ने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी संग रोमांटिक वीडियो शेयर किया है. कपल की केमिस्ट्री दमदार दिखी है.

सुजैन और अर्सलान की सभी तस्वीरों को मिलाकर ये वीडियो बनाया गया है. दोनों साथ में मेड फॉर ईच अदर लगे हैं.

इन तस्वीरों में सुजैन और अर्सलान को एक दूसरे की कंपनी एंजॉय करते देखा जा सकता है. उनके कैंडिड पोज मजेदार हैं.

दोनों के साथ में रोमांटिक पोज भी देखने को मिलते हैं. कभी बॉयफ्रेंड को किस करती तो कभी उन्हें हग करतीं सुजैन प्यार के रंग मे रंगी दिखीं.

सुजैन अपने प्यार को लेकर काफी वोकल हैं. वे बॉयफ्रेंड के लिए सोशल मीडिया पर खुलकर प्यार का इजहार करती हैं.

सुजैन ने इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- तुम्हारे साथ मैं हर दिन लव को सेलिब्रेट करती हूं.