27 Aug 2025
Photo: Youtube Farah Khan Screengrab
कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान अब यू्ट्यूब क्वीन बन चुकी हैं. फराह के व्लॉग यूट्यूब पर ट्रेंड करते हैं.
Photo: Youtube Farah Khan Screengrab
फराह अपने यूट्यूब चैनल पर कुकिंग व्लॉग्स शेयर करती हैं. वो सेलिब्रिटी संग कुकिंग करके उनकी रेसिपी फैंस संग साझा करती हैं.
Photo: Youtube Farah Khan Screengrab
अब फराह खान बॉलीवुड के मशहूर, टैलेंटेड और करोड़पति डायरेक्टर राकेश रोशन के खंडाला वाले घर पहुंचीं. राकेश रोशन का आलीशान घर देखकर फराह शॉक्ड नजर आईं.
Photo: Youtube Farah Khan Screengrab
राकेश रोशन के घर में बहुत बड़ा स्विमिंग पूल है, जिसका साइज देख फराह भी हैरान दिखीं. उन्होंने कहा कि ये स्विमिंग पूल ओलंपिक रेस के लिए परफेक्ट है.
Photo: Youtube Farah Khan Screengrab
घर में कई सारे लिविंग रूम हैं. कई सारे कमरे हैं, हर कमरे को अलग-अलग तरह से डिजाइन किया गया है. घर में बहुत बड़ा गार्डन और स्पा समेत कई सुविधाएं मौजूद हैं.
Photo: Youtube Farah Khan Screengrab
घर के कमरे इतने ज्यादा बड़े हैं कि फराह के होश ही उड़ गए. फराह ने चौंकते हुए कहा कि उन्हें राकेश रोशन का घर किसी लग्जरी होटल से कम नहीं लगा.
Photo: Youtube Farah Khan Screengrab
घर की हर एक बालकनी से इतना खूबसूरत नजारा दिखता है कि कोई भी मंत्रमुग्ध हो जाए. फराह ने कहा कि उन्हें लगा कि वो खंडाला नहीं बल्कि स्विट्जरलैंड आ गई हैं.
Photo: Youtube Farah Khan Screengrab
राकेश रोशन ने बताया कि उन्होंने अपने घर की एक-एक चीज खुद सिलेक्ट की है. घर के हर एक कोने को खास टच देने की कोशिश की है.
Photo: Youtube Farah Khan Screengrab
फराह ने राकेश रोशन से पूछा कि उन्हें इतना बड़ा और खूबसूरत घर बनाने की इंस्पिरेशन कहां से मिली? इसपर राकेश रोशन ने बताया-मैं गैराज में पैदा हुआ था, इसलिए हमेशा से एक बड़ा घर बनाना चाहता था.
Photo: Youtube Farah Khan Screengrab
राकेश रोशन का महलों जैसा घर देखकर फैंस भी क्रेजी हो गए हैं. फैंस उनके घर को बेस्ट सेलिब्रिटी हाउस बता रहे हैं.
Photo: Youtube Farah Khan Screengrab