कहां गायब हैं शाहरुख की ऑनस्क्रीन पत्नी? 41 की उम्र में देती हैं फिटनेस गोल्स

By Aajtak.in

Credit: Instagram

नहीं बदलीं ऋषिता

फिल्म 'अशोका' से डेब्यू करने वाली ऋषिता भट्ट पिछले कुछ समय से स्क्रीन से गायब हैं. 

हालांकि, इवेंट्स में यह अक्सर हिस्सा लेती नजर आती हैं. 

पर लगता है स्क्रीन से इन्होंने कुछ दूरी बना ली है. हाल ही में ऋषिता भट्ट 'ताज' वेब सीरीज की स्क्रीनिंग में नजर आईं. 

ग्रीन को- ऑर्ड सूट के साथ ऋषिता ने ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा कैरी की थी. 

हील्स, न्यूड मेकअप और खुले बालों के साथ लुक को कम्प्लीट किया था. 

ऋषिता भट्ट की उम्र 41 साल है और फिटनेस में अव्वल. 

कहना गलत नहीं होगा कि यह शिल्पा शेट्टी को भी टक्कर देती हैं. 

ऋषिता भट्ट अपनी फिगर को मेनटेन रखने के लिए स्ट्रिक्ट डायट फॉलो करती हैं.

रोज सुबह उठकर एक्सरसाइज करती हैं और योग से बॉडी की फ्लैक्सिबिलिटी मेनटेन रखती हैं.

सोशल मीडिया पर अगर एक नजर डालें तो ऋषिता भट्ट रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस भी हैं.

फोटोज इस बात का सबूत हैं कि ऋषिता भट्ट ट्रेडिशनल आउटफिट को शानदार तरीके से कैरी करती हैं.