15 APR
Credit: Instagram
CID फेम एक्टर ऋषिकेश पांडे ने 2004 में शादी की थी. लेकिन उनका ये रिश्ता लंबा नहीं चला. 2021 में उनका तलाक हो गया था.
उन्होंने पत्नी तृषा दुबास को 2 साल डेट किया था. फिर घरवालों के कहने पर उन्होंने शादी रचा ली थी. 10 साल ये रिश्ता चला था.
सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में एक्टर ने तलाक की वजह का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि उनके बीच काफी पहले से चीजें खराब होने लगी थीं.
वो इस किस्म के इंसान हैं कि समझौता कर लेते हैं. हर चीज में एडजस्ट कर लेते हैं. लेकिन आजकल की नई जनरेशन को स्पेस की आदत लगी है.
वो कहते हैं- उनके लिए स्पेस कम पड़ जाता है. 3 BHK भी उनके लिए कम है. लाइफ अब अलग है. आजकल कंफर्ट ढूंढना मुश्किल हो जाता है.
मैंने भी कहा छोड़ो, कोई बात नहीं. मैं चीजों को भूल चुका हूं. मुझे लगता है लाइफ में माफ करो और आगे बढ़ो. अब मैं आगे बढ़ चुका हूं.
हमारे बीच और भी इश्यू थे. इस पर ज्यादा नहीं बोलना चाहूंगा. पर इतना कहूंगा कि वो फेज डिजास्टर था. बच्चा भी इंवॉल्व था. अंत में बच्चा झेलता है.
उन्होंने बेटे की कस्टडी के लिए लीगल फाइट की थी. इसे जीता भी, लेकिन बाद में बेटे की भलाई के लिए कस्टडी छोड़ दी थी. उनका बेटा अब 17 साल का हो चुका है.
ऋषिकेश ने बताया जब उनकी शादी में खटपट चल रही थी, वो स्ट्रेस में रहते थे. उस दौरान उनके पिता का निधन हुआ था. मानसिक तनाव से उबरने के लिए उन्होंने थेरेपी ली थी.