27 March 2024
Credit: Payal Malik
फेमस यूट्यूबर और एक्टर अरमान मलिक ने दो शादियां की हैं. उनकी दोनों बीवियां एक साथ एक ही घर में रहती हैं.
एक्टर की दोनों पत्नियां पायल और कृतिका एक समय पर बेस्ट फ्रेंड थीं. लेकिन फिर कृतिका ने अपनी ही सहेली पायल के पति से शादी रचा ली थी.
पति अरमान की दूसरी शादी पर पायल ने कैसे रिएक्ट किया था अब उन्होंने नए इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी है.
BMS News 24 संग इंटरव्यू में पायल से पूछा गया कि उन्होंने अपना हसबैंड कैसे शेयर किया?
इसपर अरमान की पहली पत्नी पायल ने कहा- शुरुआत में कृतिका हमारे घर आती-जाती रहती थी. वो मेरी दोस्त थी.
अरमान भी मेरे साथ दोस्त की तरह रहते थे. वो हर चीज मुझे बताते थे. जब अरमान और कृतिका ने शादी की, तब उन्होंने सबसे पहले मुझे ही कॉल की थी.
पायल बोलीं- अरमान के कुछ कहने से पहले ही मैंने बोल दिया था- कर ली शादी?
पायल से पूछा गया क्या वो पति के दूसरी शादी करने पर हैरान नहीं हुईं? इसपर उन्होंने कहा- नहीं, क्योंकि उन्होंने कभी कुछ छुपाया नहीं.
चीजें हमारे बीच तब खराब हुई थीं, जब लोगों को इस बारे में पता चला. उन्होंने हमें अलग किया था.
अरमान मलिक ने कहा कि वो अपनी दोनों ही पत्नियों से बहुत प्यार करते हैं. पायल परिवार को संभालती हैं, जबकि कृतिका उनका सोशल मीडिया का काम हैंडल करती हैं.
बता दें कि अब अरमान मलिक अपनी दोनों बीवियों संग एक ही घर में रहते हैं. दोनों बीवियों से उनके 4 बच्चे भी हैं.