4 लाइन का ऑड‍िशन 246 टेक में दिया, करण जौहर का नाम सुन रो पड़ी एक्ट्रेस

6 March 2024

Credit: Anjali Anand

अंजलि आनंद आज टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं. लेकिन उन्हें अपने बढ़े वजन की वजह से कई रिजेक्शन्स झेलने पड़े हैं. अब अंजलि ने बताया कि जब उन्होंने सारी उम्मीदें छोड़ दी थीं, तब उन्हें करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' कैसे मिली थी?

अंजलि ने झेली मुश्किलें

 Josh Talks में अंजलि आनंद ने बताया- साल 2020 में मैं बहुत बुरे फेज में थी, उस समय इंडिया छोड़कर जाने की सोच रही थी. मुझे लग रहा था कहीं जंगल मैं जकर बस जाऊं. अपनी अलग जिंदगी बनाऊं.

श्वेता तिवारी 

 मुझे और स्ट्रगल नहीं करना था, क्योंकि मुझे लग रहा था कि मैं ही क्यों एक स्टेप आगे लूं, क्योंकि मैं दूसरों से अलग दिखती हूं. 2021 में जब मैं सबसे बुरे दौर से गुजर रही थी, तब मुझे कॉल आया कि करण जौहर अपनी फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे हैं.

श्वेता तिवारी 

मुझे बताया गया कि उन्होंने कई लोगों के ऑडिशन लिए हैं, लेकिन उन्हें कोई पसंद नहीं आया. वो इंफ्लुएंसर्स को फिल्म में नहीं लेना चाहते, बल्कि उन्हें एक्टर को कास्ट करना है.

श्वेता तिवारी 

मैंने बोला एक्टर तो मैं हूं ही. उन्हें ऐसा कोई चाहिए था, जो ओवरवेट हो. उन्होंने कहा- मैंने आपकी तस्वीरें दिखा दी हैं उनको. अब उन्हें देखना है कि आप एक्टिंग कर सकते हो या नहीं. 

श्वेता तिवारी 

अंजलि ने अपने ऑडिशन को याद करते हुए आगे बताया- मैं टेलीविजन पर अपने 14-15 पेजेस के सीन एक बारी में करती हूं 15 मिनट के.

श्वेता तिवारी 

लेकिन फिल्म के लिए जो ऑडिशन था वो सिर्फ 4 लाइन का था. उसमें ज्यादा कुछ नहीं था, लेकिन फिर भी उसे करने में मुझे 246 टेक लेने पड़े. क्योंकि उस वक्त मेंटली मैं इतनी ज्यादा डिस्टर्ब थी कि मुझे समझ ही नहीं आया कि इतनी अच्छी चीज मेरे साथ हो सकती है. 

श्वेता तिवारी 

मैं पहले से ही निगेटिव विचारों में डूब गई थी कि मुझे नहीं मिलने वाली करण जौहर की पिक्चर और फिर मुझे ज्यादा बुरा लगेगा कि मुझे ये भी नहीं मिली. 

श्वेता तिवारी 

 अंजलि आगे बोलीं- ऑडिशन की 5 लाइन बोलते समय मेरे आंसू ही नहीं रुक रहे थे. मुझे लग ही नहीं रहा था कि ये मुझे मिल सकता है, क्योंकि हमेशा लोगों ने कहा तुझसे कुछ नहीं होगा. 

श्वेता तिवारी 

मुझे फिर वो रोल मिल गया, लेकिन मुझे यकीन ही नहीं हुआ. मैंने सोचा शायद करण जौहर से मिलकर यकीन हो जाएगा, पर तब भी नहीं हुआ. 

श्वेता तिवारी 

बाकी कास्ट से मिली जैसे जया बच्चन, शबाना आजमी पर तब भी नहीं यकीन हो रहा था कि फिल्म में मुझे रोल मिल गया है, क्योंकि मैंने खुद को इतना निगेटिविटी में बांध लिया था.

श्वेता तिवारी