24 की उम्र में कैसे करोड़पति बनी ये इंफ्लुएंसर? खरीदा अक्षय कुमार का घर, आलिया भट्ट से है कनेक्शन

15 Feb 2024

Credit: Credit Name

चांदनी भाभड़ा ये नाम तो आपने सुना ही होगा? चांदनी इन दिनों बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का घर खरीदने को लेकर सुर्खियों में हैं. 

कौन हैं चांदनी?

लेकिन हर किसी के मन में ये सवाल है कि आखिर चांदनी भाभड़ा कौन हैं, जिन्होंने 24 साल की कम उम्र में ही अक्षय कुमार का करोड़ों का घर खरीद लिया. तो आइए जानते हैं.

चांदनी भाभड़ा एक कंटेंट क्रिएटर, मिमिक्री आर्टिस्ट और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. चांदनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर चांदनी मिमिक के नाम से फेमस हैं. 

चांदनी भाभड़ा कई सारे बॉलीवुड सेलेब्स की मिमिक्री करती हैं. लेकिन उन्हें पहचान साल 2022 में आलिया भट्ट की मिमिक्री करके मिली. 

चांदनी यूं तो लॉकडाउन से ही वीडियोज बना रही हैं. लेकिन ब्रह्मास्त्र फिल्म से आलिया भट्ट की लाइन्स 'शिवा...शिवा' पर मिमिक्री करते हुए चांदनी का वीडियो खूब वायरल हुआ और उन्हें रातोंरात पहचान मिली.

चांदनी के इंस्टाग्राम पर 473K से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनके कई वीडियोज पर मिलियन में व्यूज आते हैं. सोशल मीडिया पर चांदनी की तगड़ी फैन फॉलोइंग है.

चांदनी यूट्यूब पर भी काफी एक्टिव हैं. यूट्यूब पर उनके चैनल का नाम Chandni Mimic है. यहां भी उनके सब्सक्राइबर्स की लिस्ट लंबी है.

अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से चांदनी तगड़ी कमाई करती हैं. यही वजह है कि महज 24 साल की उम्र में वो करोड़पति बन चुकी हैं. उन्होंने जो घर खरीदा है उसकी कीमत भी 1 करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है. चांदनी से मिलकर आपको कैसा लगा?