29 JULY 2025
Photo: Instagram @rajeshkumar.official
मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनीं सैयारा फिल्म में राजेश कुमार ने अनीत पड्डा के पिता का किरदार निभाया था. उन्हें रोल में काफी पसंद किया गया, फिल्म भी सुपरहिट हो गई है.
Photo: Instagram @rajeshkumar.official
राजेश ने बताया कि ये किरदार उन्हें किस्मत और पत्नी की वजह से मिला. मेकर्स ने उन्हें रेस्टोरेंट में स्पॉट किया और फैमिली मैन समझा.
Photo: Instagram @rajeshkumar.official
गलट्टा इंडिया से राजेश बोले- मैं और मेरी पत्नी गोरेगांव के एक रेस्टोरेंट में लंच कर रहे थे, तभी 20-25 लोग एंटर हुए, उनकी टेबल रिजर्व थी वहां जाकर बैठ गए.
Photo: Instagram @rajeshkumar.official
मैंने मेरी पत्नी से कहा भी कि ये ऐड वाले लोग हैं. लेकिन फिर कोई बातचीत नहीं हुई और हम लंच करके वहां से चले गए.
Photo: Instagram @rajeshkumar.official
इसके बाद जब मैं घर पहुंचा तो मुझे यशराज फिल्म्स से कॉल आया कि आप इस किरदार के लिए ऑडिशन करना चाहेंगे? तो मैंने ऑडिशन दिया और एक हफ्ते के बाद सिलेक्शन का कॉल भी आ गया.
Photo: Instagram @rajeshkumar.official
राजेश आगे बोले- इसके बाद जब मैं मोहित से मिला तो उन्होंने मुझे कहा कि सर आपकी कास्टिंग पता है कैसे हुई है? वो बोले कि आप और आपकी वाइफ रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे और हम लोग वहां पर आए थे.
Photo: Instagram @rajeshkumar.official
तो मैंने कहा कि हां आप लोग आए थे, मैंने पत्नी से भी इसका जिक्र किया था. तब मोहित ने कहा कि उसी समय हमारे पास भी यशराज से कॉल आया था कि हम राजेश कुमार का ऑडिशन लेना चाहते हैं, इस किरदार के लिए.
Photo: Instagram @rajeshkumar.official
तो मोहित ने फोन पर जवाब दिया कि वो हमारे सामने बैठे हैं, और हमें जैसा फैमिली मैन चाहिए वो वैसे ही लग रहे हैं. तो ये हमारे फिल्म के लिए फिट हैं.
Photo: Instagram @rajeshkumar.official
सैयारा 18 जुलाई को थियेटर्स में रिलीज हुई थी, इसके बाद से ही वो ताबड़तोड़ बिजनेस कर रही है. अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म 200 करोड़ की क्लब में शामिल हो चुकी है.
Photo: Instagram @ahaanpandayy