कैसे हुई राघव-परिणीति की मुलाकात? लंदन से अनदेखी तस्वीरें आईं सामने

27 सितंबर 2023

Credit: परिणीति चोपड़ा इंस्टाग्राम

24 सितंबर को उदयपुर में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने शादी करके हमेशा के लिए एक-दूजे के होने वादा किया.

राघव की हुईं परिणीति 

 कपल की वेडिंग फोटोज ने सोशल मीडिया पर जश्न का माहौल बना दिया. हालांकि, इस बीच इन्हें लेकर एक दिलचस्प खबर सामने आई है. 

कैसे हुई थी मुलाकात?

असल में अब तक कहा जा रहा था कि परिणीति-राघव की पहली मुलाकात तब हुई थी, जब वो लंदन में पढ़ाई कर रहे थे.

लंदन में हुई दोस्ती

 पर लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये बात सच नहीं है. कहा जा रहा है कि परिणीति और राघव पहली बार इस साल जनवरी में मिले थे. 

जनवरी में पहली बार मिले

ये मुलाकात लंदन में इंडिया यूके अचीवर्स ऑनर्स में दिए गए अवॉर्ड्स के दौरान हुई थी.

दोनों को दिया गया अवॉर्ड

 ये अवॉर्ड उन भारतीय छात्रों को दिया जाता है, जिन्होंने यूनाइटेड किंगडम में पढ़ाई करके लाइफ में बड़ी अचीवमेंट हासिल की है.  

राघव-परिणीति का अचीवमेंट

इन पुरस्कार के जरिए वहां पढ़ रहे बाकी छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.

छात्रों के लिए हैं प्रेरणा 

अवॉर्ड के दौरान की दोनों की फोटोज भी वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में परिणीति-राघव दोनों ब्लैक ड्रेस में नजर आ रहे हैं.

वायरल हुई फोटो

हालांकि, दोनों की प्रेम कहानी कब-कैसे शुरू हुई. इस पर कपल ने अब तक कुछ नहीं कहा है. 

मिस्ट्री है लव स्टोरी