पाकिस्तानी एक्ट्रेस उशना शाह की शादी उनके लिए मुसीबत बन गई है. वेडिंग लुक को लेकर एक्ट्रेस लगातार हेटर्स के निशाने पर हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramशादी में रेड कलर का लहंगा पहनने और माथा पट्टी लगाने पर कई पाकिस्तानी एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
पाकिस्तानियों का कहना है कि उशना ने अपनी शादी में इंडियन ब्राइडल लुक कॉपी किया है और ये पाकिस्तान के कल्चर का अपमान है.
लेकिन जिस ब्राइडल लहंगे पर उशना की इतनी ट्रोलिंग हो रही है, आखिर वो बना कैसे आइए आपको बताते हैं.
डिजाइनर ने उशना शाह के लहंगे की डिटेल्स शेयर की हैं. उन्होंने कहा- उशना जब हमसे पहली बार ब्राइडल कंसल्टेशन के लिए मिली थीं, तो वो इस बात को लेकर काफी पर्टिकुलर थीं कि उन्हें क्या पहनना है.
'उशना ट्रेडिशनल मुगल इंस्पायर रेड ब्राइडल लुक चाहती थीं. हमने रेड कलर के कई शेड्स पर चर्चा की, ये जानने के लिए कि उन्हें कौन सा शेड चाहिए.'
'उशना के ब्राइडल लहंगे में ट्रेडिशनल एम्ब्रॉयडरी की है. हमने कोरा-दबका, नक्शी वर्क का इस्तेमाल किया. ब्राइडल ड्रेस में कलर एड करने के लिए रेशम के काम को एड किया. '
'लहंगे के बॉर्डर में हमने डोली, हाथी और मुगल ट्रेडिशन से इंस्पायर चीजें यूज कीं. लहंगे को ग्रैंड लुक देने के लिए हमने लेदर वर्क भी यूज किया है. '
लेकिन शादी में लाल जोड़ा पहनने की वजह से एक्ट्रेस को अब तक ट्रोल किया जा रहा है. लोगों के तानों से परेशान होकर उशना ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिएक्टिवेट कर दिया है.