गांव की सबा कैसे बनीं सेलिब्रिटी, यूट्यूब से कितनी करती हैं कमाई?

26 Sept 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम एक बड़ी यूट्यूबर हैं. यूट्यूब पर सबा के Vlogs वायरल रहते हैं. 

कितना कमाती हैं सबा?

सबा ने अब नए वीडियो में फैंस के कई सवालों के जवाब दिए. एक यूजर ने सबा से पूछा कि आखिर वो यूट्यूब से एक महीने में कितनी कमाई कर लेती हैं?

इसपर सबा ने कहा- यूट्यूब की गाइडलाइंस के हिसाब से या वैसे भी किसी की सैलरी बताना अच्छी बात नहीं है. लेकिन आप लोगों को हमसे उम्मीद भी होती है. 

आप लोग सवाल पूछते हो तो हमारा फर्ज होता है बताना, क्योंकि आपकी वजह से ही हम हैं.

सबा ने सीधे तौर पर तो अपनी सैलरी नहीं बताई. लेकिन उन्होंने कहा- यूट्यूब से इतना मिलता है कि काफी अच्छे से सबकुछ हो जाता है. 

अपनी जरूरतें, अपने घरवालों की जरूरतें पूरी कर सकते हैं. मौदहा वाले घरवालों (ससुराल) की जरूरतें भी पूरी हो जाती हैं. 

इतना कमा लेते हैं कि दो- तीन फैमिली का अच्छा से ख्याल रख सकते हैं. साथ ही अपनी जरूरतें भी पूरी कर सकते हैं.

सबा बोलीं- इतना सब करने के बाद भी दूसरे लोगों की मदद कर पाते हैं, इतना कमा लेते हैं.

सबा की बात करें तो उनका ससुराल गांव का है. सबा खुद भी मौदहा की रहने वाली हैं. कुछ समय तक वो भोपाल में भी रहीं. वहीं उन्होंने अपनी पढ़ाई की है. 

सबा अब यूट्यूब और अपने भाई-भाभी शोएब और दीपिका की बदौलत एक सेलिब्रिटी बन चुकी हैं. सबा की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है.