Source: Instagram 17 Feb 2023

अर्जुन के बगल में बैठीं मलाइका, बॉयफ्रेंड ने ऐसा क्या कहा, नहीं रुक रही हंसी

अर्जुन-सोनम कपूर संग दिखीं मलाइका

मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर के बीच का बॉन्ड फैंस का फेवरेट है. पर क्या आप जानते हैं मलाइका एक्टर की फैमिली संग कैसा इक्वेशन शेयर करती हैं?

अर्जुन ने इंस्टा पर गर्लफ्रेंड मलाइका संग अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं. जिससे आपको सारे जवाब मिल जाएंगे.

अर्जुन कपूर ने मलाइका और फैमिली संग द नाइट मैनेजर का शो देखा. स्क्रीनिंग के दौरान की तस्वीरें शेयर की गई हैं.

तस्वीरों में मलाइका-अर्जुन की खूबसूरत केमिस्ट्री दिखती है. वे साथ में चिटचैट करते हुए चिल कर रहे हैं.

सोनम कपूर भी दोनों की बातें सुन ठहाके लगा रही हैं. फोटोज में रिया कपूर और सिद्धार्थ रॉय कपूर भी दिखते हैं.

तस्वीरों में मलाइका-अर्जुन और सोनम की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. तीनों की ये कैंडिड फोटोज शानदार हैं.

इन तस्वीरों को देखकर आप एक बात तो जान ही जाएंगे कि मलाइका की सोनम-रिया से अच्छी पटती है.

अर्जुन की दोनों बहनों संग वे ग्रेट बॉन्ड शेयर करती हैं. फैंस को भी ये बॉन्डिंग भा रही है.

मलाइका-अर्जुन काफी समय से डेट कर रहे हैं. कपल के शादी करने की अफवाहें उड़ती रहती हैं.