28 June 2025
Credit: Shefali Jariwala
शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं. एक्ट्रेस के निधन की खबर पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है. 'कांटा लगा' गाने से उन्होंने ऐसी धूम मचाई थी कि लोगों के लिए उन्हें भूल पाना नामुमकिन है.
आज सब उन्हें 'कांटा लगा' गर्ल के नाम से जानते हैं, लेकिन शायद ही किसी को पता होगा कि उन्हें ये आइकॉनिक गाना कैसे मिला था.
पारस छाबड़ा के पाडकॉस्ट में एक्ट्रेस ने पहली बार 'कांटा लगा' सॉन्ग की पूरी कहानी बताई थी. उन्होंने कहा था- जब मुझे ये गाना मिला, तब हम आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे.
'मेरे पापा को स्टॉक मार्केट में लॉस हुआ था. मेरी मां बैंक में काम करती थीं. हम भाई-बहन पढ़ाई कर रहे थे. घर का खर्चा काफी मुश्किल से चलता था. मेरी मां को गहने तक बेचने पड़े थे.'
'अपनी मां की कंडीशन देखने के बाद मैंने फैसला किया कि अब उन्हें इतने गहने खरीद कर दूंगी कि वो सोचती रह जाएंगी, आज कौन सा कंगन पहनूं.'
'एक दिन मैं कॉलेज से निकल रही थी. मुझे कांटा लगा के मेकर्स ने देखा और गाना ऑफर किया. मेरे पापा ने ये गाना करने से मना कर दिया था कि लेकिन मैंने उन्हें मनाया.'
'मैंने पॉकेट मनी के लिए ये गाना किया था. 3 महीने गाने की शूटिंग हुई थी. उस समय गाना 4-5 दिन शूट होता था. करीब 6 महीने की मेहनत के बाद गाना पूरा हो पाया था.'
'उस समय मैं 17 साल की थी और 400-500 लड़कियों में मेकर्स ने गाने के लिए मुझे सेलेक्ट किया था.' 'कांटा लगा' गाने से शेफाली को रातोरात शोहरत मिली और वो इंडस्ट्री का नाम बड़ा नाम बन गईं.