'भाई ठीक हैं', फायरिंग के बाद सलमान से मिलने पहुंचे करीबी, बोले- उन्हें फर्क नहीं पड़ता

14 April 2024

Credit: Instagram

सुपरस्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की. जबसे ये घटना हुई है, उनके फैंस चिंता में हैं.

सलमान के घर पर हुई फायरिंग

सबके जहन में यही सवाल है कि सलमान कैसे हैं. अब राजनेता राहुल कनल ने एक्टर को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.

फायरिंग की घटना के बाद वो सलमान खान से मिलने उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट गए. लौटते वक्त पैप्स ने उनसे सलमान के बारे में पूछा.

दबंग खान के बारे में राहुल ने कहा- बात हुई है, भाई ठीक हैं, भाई को कोई फर्क नहीं पड़ता. उम्मीद है अब फैंस ने राहत की सांस ली होगी.

सलमान की खैरियत पूछने के लिए बाबा सिद्दीकी भी गैलेक्सी अपार्टमेंट गए. सलमान संग वो अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.

रविवार सुबह जबसे सलमान के घर के बाहर 5 राउंड फायरिंग होने की न्यूज आई है. बॉलीवुड गलियारों में हलचल मची हुई है.

इस हमले को लेकर अभी तक सलमान और उनके परिवार की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

एक वायरल सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि एक्टर के घर फायरिंग गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने कराई है.

हालांकि अभी इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है. सलमान के पीछे लॉरेंस और उसका साथी गोल्डी बराड़ कई सालों से पड़े हैं.

उनकी तरफ से दबंग खान की हत्या की साजिश भी हो चुकी है. लॉरेंस के मुताबिक, सलमान को मारना उसकी जिंदगी का मकसद है.