'गोद में उठाया फिर...', एक्टर संग इंटीमेट सीन देने में 'उस्ताद जी' को हुई झिझक, बोले- इतना करीब...

18 May 2024

Credit: Social Media

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में अगर किसी स्टार की एक्टिंग देखकर फैंस का दिल सबसे ज्यादा खुश हुआ है तो वो हैं एक्टर इंद्रेश मलिक.

एक्टर ने कैसे शूट किया इंटीमेट सीन

सीरीज में इंद्रेश ने 'उस्ताद जी' का किरदार  बखूबी निभाया है. उन्होंने मेल एक्टर जेसन शाह संग इंटीमेट सीन भी दिए, जिसकी खूब चर्चा हुई. 

श्वेता तिवारी 

इंद्रेश मलिक ने अब अपने इंटीमेट सीन की शूटिंग पर बात की है. Filmygyan को दिए इंटरव्यू में एक्टर से पूछा गया कि जब जेसन शाह ने उन्हें गोद में उठाया तो वो इंटीमेट सीन कैसे शूट हुआ?  

श्वेता तिवारी 

इंद्रेश ने बताया- एक मेल एक्टर के इतने करीब आना...ऐसा करने में एक झिझक थी, क्योंकि मैंने कभी ऐसा किया नहीं था.

श्वेता तिवारी 

हमने पहले सीन पढ़ा और फिर हम दोनों ने वैनिटी वैन में 30-40 मिनट तक बातचीत की. हमने एक दूसरे को कंफर्टेबल फील कराया. 

श्वेता तिवारी 

रिहर्सल हुई थोड़ी सी तो कंफर्ट आया. भंसाली साहब ने इजाजत दी सीन को इंप्रोवाइज करने की.

श्वेता तिवारी 

इंद्रेश मलिक ने आगे कहा- एक्टर जब आखिर में मुझे उठाकर गोद में लेकर जाते हैं तो मेरे मुंह से सब नेचुरली निकलता चला गया, जो सीन में मैं बोलता दिखा हूं.

श्वेता तिवारी 

बता दें कि हीरामंडी सीरीज 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. इसमें सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख को भी काफी पसंद किया जा रहा है. 

श्वेता तिवारी 

नवाब के रोल में शेखर सुमन और फरदीन खान भी खूब जंचे हैं. 

श्वेता तिवारी