'नशे में रहता था...2020 में सब खत्म', कैसे बदली दिलजीत की जिंदगी, बोले- बहुत विवादित है

4 APRIL 2024

Credit: Instagram

दिलजीत दोसांझ की जिंदगी ने 2020 के बाद से खूब करवट ली. वो खुद बताते हैं कि इसके बाद सब खत्म हो गया था, वो पूरी तरह से बदल गए. 

दिलजीत की बदली जिंदगी

दिलजीत ने हाल ही में रणबीर अलाहबादिया को इंटरव्यू दिया जहां उन्होंने अपने जिंदगी में आए बदलाव को लेकर बात की. 

दिलजीत ने कहा- 2020 नहीं आता तो मैं इतना सिमटता नहीं. मैं रोज फिल्में कर रहा था, गाने कर रहा था, मुझे बॉलीवुड में हिट होना था. 

मैं अपने आपको प्रूव करने की कोशिश में लगा हुआ था. जैसे ही 2020 आया, ऐसे बैठ गया सारा कुछ. मैं वो अब रहा नहीं. 

मैं ज्यादा नहीं कह सकता कुछ, बहुत कॉन्ट्रोवर्शियल है वो. बस इतना कि जो मैं सोचता था उसके बिल्कुल उलट हो गया था सब कुछ. 

मतलब मैं नशे में हूं. मैं एक सेकेंड के लिए भी नशे से बाहर नहीं हूं. मतलब कितना कोई नशा कर सकता है किसी चीज का. मैंने कभी शराब, सिगरेट नहीं पी. 

दरअसल दिलजीत ने यहां म्यूजिक के नशे को लेकर बात की और कहा कि मुझे लगा था कि सब गया मेरे हाथ से, मेरे गाने, मेरे फिल्म. क्योंकि बाकी रैपर सिंगर हिट हो रहे थे उस दौरान भी. 

मुझे लगा कि भाई अब तू गया, अब तू कुछ भी टेकओवर नहीं कर पाएगा, लेकिन दो महीने लगे सेटल होने में, फिर मुझे लगा नहीं मैं काम तो कर सकता हूं.  

दिलजीत ने बताया कि कोरोना काल में जब लोगों काम ठप्प हो रहे थे, तब उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें सिर्फ काम नहीं बहुत अच्छा काम करना है.