30 July 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले नजदीक है. कंटेस्टेंट्स की 6 हफ्तों की जर्नी खत्म होने वाली है. फिनाले वीक में सबको कॉम्पिटिशन देते हुए रणवीर शौरी भी पहुंचे हैं.
रणवीर ने साफ सुथरा गेम खेला. वो सोफिस्टिकेड तरीके से घर में रहे. न कभी फालतू की कंट्रोवर्सी क्रिएट की और ना ही मर्यादा लांघी.
घर में आने के चौथे दिन उन्हें भले ही एहसास हो गया था ये शो उनके लिए नहीं है. बावजूद उन्होंने पूरी डिग्निटी से गेम खेला. चुनौतियों के बीच सर्वाइव किया.
रणवीर ने बीबी हाउस में रिश्ते भी निभाए. और जहां दुश्मनी निभाने की बात आती वो डंके की चोट पर वार करते दिखे.
ऑडियंस को रणवीर का गेम पसंद आया है. उनकी रियल पर्सनैलिटी से कई लोग रिलेट भी कर पा रहे हैं. लेकिन क्या वो शो जीत पाएंगे?
अगर सोशल मीडिया आर्मी की बात करें तो वो इसमें पिछड़ते हैं. लवकेश, सना मकबूल, अरमान मलिक का उनसे तगड़ा फैंडम है.
सबसे बड़ा सवाल है कि 'आदर्शवाली' इमेज लेकर बिग बॉस में चले रणवीर को लोग जिताएंगे. कम ही देखा गया है जब साफ सुथरी इमेज और कम फैंडम वाला शख्स जीता हो.
बीबी सीजन 1 में राहुल रॉय ने जीतकर उदाहरण सेट किया था. लेकिन इसके बाद शो में आए समीर सोनी, पूजा भट्ट जैसे सेलेब रियलिटी शो जीतने से चूके.
जनता ने उन्हें भरपूर प्यार दिया लेकिन इतना नहीं कि शो नहीं जिता सके. राहुल का गेम शानदार रहा है. अपने लिए स्टैंड लेना हो या टास्क में कंपीट करना, वो फ्रंटफुट पर रहे.
अब फिनाले में रणवीर जीतते हैं तो बड़ा एग्जांपल सेट होगा, उन सभी के लिए जो गेम में बने रहने के लिए फेक लड़ाइयां, एग्रेशन और एंजेडा क्रिएट करते हैं.