पूरी रात आम्रपाली का शो देखते रहे थे निरहुआ, फिर हुआ ये
आम्रपाली दुबे और निरहुआ भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार हैं, जिनकी जोड़ी को जनता खूब पसंद करती है.
एक इंटरव्यू के दौरान आम्रपाली ने उनके करियर और निरहुआ पर खुल कर बात की है.
आम्रपाली का कहना है कि बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद निरहुआ ने उनके शोज के वीडियो मांगे थे.
निरहुआ के कहने पर आम्रपाली ने उन्हें अपने वीडियोज भेज दिये थे. इसके बाद निरहुआ रातभर एक्ट्रेस के शो देखते रहे और सुबह उन्हें फिल्म के लिये फाइनल कर दिया.
इस तरह आम्रपाली को निरहुआ के साथ निरहुआ हिंदुस्तानी में काम करने का मौका मिला और दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई.
आम्रपाली का कहना है कि निरहुआ काफी शांत स्वभाव के हैं, पर जब उन्हें गुस्सा आता है, तो वो काफी खतरनाक होता है.
आम्रपाली के मुताबिक, सेट पर निरहुआ हर फीमेल एक्ट्रेस का सम्मान करते हैं. शूटिंग के समय वो आम्रपाली को मैडम या आम्रपाली जी कहकर बुलाते हैं.
निरहुआ और आम्रपाली का रिश्ता क्या है, ये उन्हें पता है, लेकिन काम के वक्त वो एक-दूसरे के साथ काफी प्रोफेशनल रहते हैं.
आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी आपको कैसे लगती है?