गदर-2 में कैसे बूढ़ी दिखीं अमीषा? 21 साल के बेटे की मां बनने के लिए बेले पापड़

19 July 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस अमीषा पटेल 22 साल बाद एक बार फिर गदर से फैंस के दिल पर छाने को तैयार हैं. एक्ट्रेस की फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है.

कैसे हुई अमीषा की फिल्मों में एंट्री

गदर-2 में बोल्ड एंड ग्लैमरस अमीषा 21 साल के बेटे की मां बनी हैं. गॉर्जियस अमीषा को फिल्म में बूढ़ा दिखाना एक बड़ा चैलेंज था.

लेकिन एक्ट्रेस के मेकअप आर्टिस्ट जयवंत ठाकरे ने ये कमाल कर दिखाया है. उन्होंने अमीषा को गदर की सकीना के लुक में ढालने का सीक्रेट रिवील किया है. 

जयवंत ठाकरे ने बताया कि उनके लिए ग्लैमरस अमीषा को 21 साल की मां के लुक में ढालना आसान नहीं था. इसके लिए उन्होंने करीब 20 दिन तक मेकअप टेस्ट किया, तब जाकर वो अमीषा को 21 साल की मां के लुक में ढाल पाए. 

बता दें कि गदर 1 में अमीषा 6 साल के बेटे की मां बनी थीं, लेकिन गदर 2 में उन्होंने 21 साल के बेटे की मां का किरदार निभाया है. एक्ट्रेस के लिए भी ये रोल चैलेंजिंग था. 

गदर 2 की बात करें तो ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सनी देओल तारा सिंह बनकर एक बार फिर दुश्मनों का सफाया करते दिखेंगे. 

अमीषा पटेल के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2000 में ऋतिक रोशन की फिल्म 'कहो ना प्यार है' से अपना डेब्यू किया था.

इसके बाद उन्होंने गदर, हमराज, क्या यही प्यार है, क्रांति, थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक समेत कई फिल्मों में अपना जलवा बिखेरा. अब एक्ट्रेस की गदर 2 रिलीज को तैयार है. देखते हैं उन्हें फैंस का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.