20 May 2024
Credit: Social Media
बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार फिर कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने खास अंदाज से खूब चर्चा बटोरी. (PC: Getty Images)
ऐश्वर्या के साथ उनकी लाडली बेटी आराध्या बच्चन भी हमेशा की तरह मां को सपोर्ट करती दिखीं. एयरपोर्ट से लेकर कान्स फिल्म फेस्टिवल तक आराध्या मां का हाथ थामें नजर आईं.
लेकिन ये पहली बार नहीं था, ऐश्वर्या जब भी ट्रैवल करती हैं, या कहीं भी जाती हैं तो उनके साथ उनकी लाडली बेटी आराध्या जरूर नजर आती हैं.
ऐसे में कई फैंस ये जानने के लिए बेताब रहते हैं कि आखिर आए दिन इंटरनेशनल ट्रिप्स पर मां को कंपनी देने के साथ आराध्या अपने स्कूल को कैसे मैनेज करती हैं?
इस बारे में ऐश्वर्या ने The Quint को दिए एक पुराने इंटरव्यू में बात की थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि वो ज्यादातर ट्रिप्स वीकेंड पर प्लान करती हैं, जब आराध्या के स्कूल की छुट्टी होती है.
एक्ट्रेस ने कहा था- अगर लोग मेरे ट्रैवल प्लान पर नजर डालेंगे तो उन्हें पता चलेगा कि मेरे ज्यादातर प्लान्स वीकेंड पर ही होते हैं.
मुझे लगता है कि अब मैं एक अच्छी फ्लाइट मैनेजर हूं. मुझसे कोई भी अब किसी भी फ्लाइट की टाइमिंग पूछ सकता है. मैं हर चीज कैलकुलेट करती हूं, ताकि ट्रैवल टाइमिंग सूट करे.
उन्होंने कहा कि वो अपने ट्रैवल ऐसे प्लान करती हैं कि वीकेंड पर जाकर वो मंडे मॉर्निंग तक स्कूल के लिए वापस आ सकें. ऐसा करने से आराध्या अपने स्कूल शेड्यूल को मैंटेन कर पाती हैं.
वैसे मानना पड़ेगा ऐश्वर्या एक अच्छी एक्ट्रेस और पत्नी होने के साथ एक बेहतरीन मां भी हैं. वो अपनी बेटी के काफी क्लोज हैं और ये बात किसी से छिपी नहीं है.