तलाक के बाद 12 साल के बेटे की कैसे परवरिश कर रहे आमिर खान? Ex वाइफ बोलीं- वो पार्टियों में...

8 FEB 2024

Credit: Social Media

बॉलीवुड इंडस्ट्री में आमिर खान का मुकाम और रुतबा कितना बड़ा है, ये किसी से छिपा नहीं है. लेकिन फिर भी आमिर के बच्चे लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं. 

बेटे को लेकर क्या बोलीं किरण?

आमिर के बड़े बेटे जुनैद जल्द ही डेब्यू करने वाले हैं, लेकिन फिर भी वो लाइमलाइट में रहने से कतराते हैं. आमिर की बेटी आयरा को भी मीडिया अटेंशन पसंद नहीं है.

आमिर के सबसे छोटे बेटे आजाद भी फेमस स्टारकिड्स में से एक हैं. लेकिन आजाद हमेशा ही पैपराजी के कैमरों से बचते हैं.

आजाद अभी सिर्फ 12 साल के हैं. ऐसे में आमिर और किरण अपने बेटे को ग्लैमर की चकाचौंध से दूर ही रखना चाहते हैं.

12 साल के बेटे की प्राइवेसी पर किरण राव बोलीं- मुझे लगता है कि बच्चों को प्राइवेसी देनी चाहिए. जिन बच्चों को पब्लिक में आने का इंटरेस्ट है उनके लिए ठीक है. 

लेकिन आजाद ने कभी भी बड़े इवेंट्स का हिस्सा बनने में इंटरेस्ट नहीं लिया. तो हमने उन्हें उनकी प्राइवेसी दी.

आमिर और मैं भी ज्यादा ग्लैमरस नहीं हैं. हम ज्यादा पार्टीज या इवेंट्स में नहीं जाते हैं. ये भी एक वजह है आजाद के मीडिया लाइमलाइट से दूर रहने की.

क्योंकि हम लोग ज्यादा रेड कारपेट इवेंट्स अटेंड नहीं करते हैं, इसलिए आजाद को भी बाहर जाने का कारण नहीं मिलता.

किरण ने ये भी कहा कि आजाद को इवेंट्स अटेंड करने का शौक नहीं है और मुझे भी उन्हें बाहर ले जाने का कोई इंटरेस्ट नहीं है. मुझे लगता है कि बच्चों को उनके इंटरेस्ट खुद पता करने चाहिए. 

किरण ने ये भी बताया कि आजाद को फिल्में देखने का ज्यादा शौक नहीं है. शुरुआत में वो फिल्म में दिखाए गए इमोशंस और एक्शन से डर जाते थे. हालांकि, उन्हें एनिमेशन पसंद हैं. 

बता दें कि आमिर और किरण तलाक लेकर एक दूसरे से अलग हो गए हैं. लेकिन दोनों मिलकर अपने बेटे आजाद की परवरिश करते हैं.