जेब में 1 रुपये-बस में खाए धक्के, इंडस्ट्री में रवीना का नहीं कोई गॉडफादर, बोलीं- जिंदगी में...

13 March 2024

Credit: Raveen Tandon

रवीना टंडन हिंदी सिनेमा की पॉपुलर और टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. 49 की रवीना आज भी फिल्मों में काफी एक्टिव हैं.

रवीना ने झेली मुश्किलें

लेकिन बॉलीवुड की सुपरस्टार हीरोइन बनने की जर्नी रवीना के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रही. एक फिल्म डायरेक्टर की बेटी होने के बावजूद भी रवीना ने काफी स्ट्रगल किया. 

Zoom को दिए एक नए इंटरव्यू में रवीना ने मुश्किल दिनों पर बात की है. रवीना ने बताया कि शुरुआत में वो एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं.

लेकिन जब एक टैलेंट कंपनी ने उन्हें सनसिल्क के ऐड के लिए ऑफर दिया तो वहां से चीजें बदल गईं. उन्हें फिर फोटोशूट का मौका भी मिला. लेकिन आगे हीरोइन बनने का सफर उन्होंने खुद ही तय किया.

रवीना बोलीं- मेरे साथ चीजें होती चली गईं. ऐसा नहीं था कि मेरे पिता ने लोगों से मेरे लिए सिफारिश की हो. मैंने सब खुद अचीव किया.

उन्होंने मुझे सही-गलत में अंतर बताया. चीजों से डील करने के बारे में बताया, लेकिन अपना करियर मैंने खुद ही बनाया है. मेरे पास कोई गॉडफादर नहीं था. जो भी मुझे काम मिला वो मेरी किस्मत की वजह से मिला.

रवीना ने बताया कि उनकी जिंदगी में टर्निंग पॉइंट तब आया जब उन्होंने मुंबई के झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों की हालत देखी. 

एक्ट्रेस बोलीं- मैंने जब झुग्गी में रहने वाले लोगों की कंडीशन देखी तो तब मुझे एहसास हुआ मैं किस बात पर रो रही हूं. मेरे पास एक्सपेंसिव कार है, हालांकि वो मैंने अपनी मेहनती की कमाई से खरीदी थी. 

रवीना ने ये भी कहा कि हर किसी को जिंदगी में मुश्किल दौर से गुजरना पड़ता है. एक्ट्रेस बोलीं- मेरे पिता ने भी काफी मुश्किलें झेली हैं.

एक समय ऐसा था, जब मैं बस में सफर करती थी और मेरी जेब में बस 1 रुपये होते थे. मैंने वो वक्त भी देखा है. पैसा कमाने के लिए हमने बहुत मेहनत की है.