'हाउसफुल 5' के डायरेक्टर ने की अभिषेक बच्चन की तारीफ, बोले- वो अंडररेटेड हैं...

09 May 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड फिल्मों के फैंस की सबसे फेवरेट फ्रैंचाइज 'हाउसफुल' का पांचवा पार्ट जल्द आने वाला है. इस बार फिल्म की कास्ट काफी बड़ी और शानदार है जो देखने में मजेदार भी लग रही है.

'हाउसफुल 5' की कास्ट

फिल्म में पिछले कुछ पार्ट के एक्टर्स श्रेयस तलपड़े और अभिषेक बच्चन की भी वापसी हुई है. दोनों की कॉमिक एक्टिंग को हाउसफुल फिल्मों में काफी पसंद किया गया था.

इस बार फिल्म को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है. वो इससे पहले 'दोस्ताना' जैसी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म भी डायरेक्ट कर चुके हैं जिसमें अभिषेक बच्चन भी शामिल थे.

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान तरुण ने अभिषेक के बारे में बात की है. उन्होंने एक्टर संग अपने खास बॉन्ड के साथ-साथ उनकी एक्टिंग की तारीफ की है. डायरेक्टर का मानना है कि अभिषेक कॉमेडी में भी काफी अच्छा कर सकते हैं.

'फ्री प्रेस जर्नल' को दिए इंटरव्यू में तरुण ने कहा, 'मुझे अभिषेक के साथ काम करके बहुत मजा आता है. हम दोनों एक-दूसरे को इतने करीब से जानते हैं कि सामने वाला सेट पर क्या सोच रहा है वो भी अपने दिमाग में सोचकर हंस पड़ते हैं.'

'हम एक-दूसरे को 16 साल की उम्र से जानते हैं, शायद इसलिए हमारा रिश्ता एक डायरेक्टर-एक्टर की दोस्ती से भी कई ज्यादा ऊपर है.' तरुण ने आगे अभिषेक की कॉमिक एक्टिंग की तारीफ भी की.

उन्होंने एक्टर को 'अंडररेटेड' बताते हुए कहा, 'अभिषेक का सेंस ऑफ ह्यूमर ना सिर्फ मेरे जितना सूखा है बल्कि हम दोनों को फिजीकल कॉमेडी भी काफी पसंद है. वो कॉमेडी के मामले में काफी अंडररेटेड हैं.'

'मुझे उम्मीद है कि उन्हें और भी कई सारे डायरेक्टर्स और राइटर्स कॉमेडी फिल्मों में कास्ट करेंगे.' अभिषेक ने कॉमेडी फिल्में जैसे 'बोल बच्चन', 'हैप्पी न्यू ईयर' में काम किया था जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थीं.

फैंस ने उन्हें हमेशा कॉमेडी अवतार में पसंद किया है. शायद अब अभिषेक को हाउसफुल 5 से भी वैसा ही प्यार मिलने की उम्मीद है. उनकी फिल्म 6 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी.