5 MAR 2025
Credit: Instagram
यो यो हनी सिंह अपने नए एल्बम से एक बार फिर जनता के दिलों-दिमाग पर छाए हुए हैं. सिंगर का कमबैक धमाकेदार साबित हो रहा है. गानों को मिलियन में व्यूज मिले हैं.
हाल ही में हनी सिंह ने आजतक से अपने कमबैक पर बात की और कहा कि वो अपना स्पिरिचुअल कनेक्शन मजबूत करना चाहते हैं. साथ ही राजनीति से जुड़ने पर भी जवाब दिया.
हनी बोले- स्पिरिचुअलिटी और रिलीजियस होने में जमीन आसमान का फर्क है. मेरा भोलेनाथ के साथ जो कनेक्शन है, मुझे उसके लिए कोई पूजा-पाठ करने की जरूरत नहीं है.
मैं उनसे अभी इसी वक्त आपसे बात करते हुए भी कनेक्ट कर सकता हूं. अभी तो शुरुआत है मेरी स्पिरिचुअलिटी को समझने की, वो तो ब्रह्मांड हैं.
इसे मैं मजूबत करना चाहता हूं. भले ही ये स्टारडम, पैसा, शोहरत मिले न मिले लेकिन ये जो कनेक्शन बना है, इसे स्ट्रॉन्ग करना है.
हनी सिंह अक्सर ही अपने स्टेज से लोगों को बुरी आदतों से दूर रहने की सलाह देते दिखते हैं, ऐसे में सवाल उठता है कि क्या वो राजनीति में शामिल होने वाले हैं?
इसके जवाब में हनी बोले- देखिए, अगर एक और एक मिल जाएं तो संगठन होता है, प्रेम होता है. एक और एक दूर हो जाए तो इसे कूटनीति बोलते हैं.
वहीं अगर एक को एक के खिलाफ खड़ा कर दिया जाए तो इसे बोलते हैं राजनीति, तो मैं इन चीजों से दूर रहता हूं. मैं एक और एक को मिलाने, प्रेम में ज्यादा बिलीव करता हूं.
हनी ने आगे कहा- मैं अपनी पूरी आवाम, जो मेरे साथ जुड़ गई है, मैं उनके साथ एक और एक करना चाहता हूं. तो राजनीति से मैं दूर रहता हूं.